How to grow youtube channel fast in hindi | YouTube channel grow kese kare !! | UGAM -a dream

आप एक Youtuber है तो कभी ना कभी आपने Youtube में यह जरूर search किया होगा की Youtube पर channel grow कैसे करें या youtube channel ko grow kaise kare in hindi आपको बहुत सारी वीडियो मैं बताया गया होगा कि trending topic पर वीडियो बनाओ आपका channel grow होगा। किसी ने बताया होगा की अपने वीडियो को Facebook, instagram पर share करें। किसी ने बताया होगा कि दूसरे की वीडियो पर पर जाकर उसको वीडियो में comment करें या आप अपना Queries से related वीडियो बनाएं जिसमें कि लोगों की problem solved हो सके, कोई दावा करता होगा 10 मिनट में 1k Subscriber करें, कोई बताता होगा 1 महीने में 1k or 4k hours Watchtime के complete करें।
ऐसे यूट्यूब में बहुत सारे वीडियो मिल जाएगी जो दावा करती है आपका चैनल 100% grow होगा, अंदर की बात कोई नहीं बताता मेरे 1 year के experience के हिसाब से मैं आपको बताऊंगा आपको अपना यूट्यूब चैनल कैसे grow kr सकते हैं चाहे वह किसी भी category का हो मैं पूरी कोशिश करूंगा। सबके category को अपने ध्यान में रखते हुए bataunga तो यह सब बातों को जानने से पहले आप मेरे बारे में भी जान लीजिए, हेलो दोस्तों मेरा नाम है उगम कुमार आपको हमारे ब्लॉक में स्वागत है इस आर्टिकल में आपको youtube channel grow kaise kare बताएंगे अगर आप हमारे rules को फॉलो करते हैं तो आप 100% यूट्यूब पर grow कर सकते हैं।

YouTube channel grow kese kare | Ugam a dream
YouTube channel grow kese kare In hindi

How to grow youtube channel fast in hindi

  अगर 2016 की बात करें तो उस टाइम पर YouTube channel grow करना बहुत ही आसान था। क्योंकि 2016 से पहले यूट्यूब पर ज्यादातर वीडियो नहीं होती थी, और उस time YouTube पर ज्यादा competition's भी नहीं था। तो grow करना बहुत ही आसान होता था और उस time YouTube के लिए कोई target नहीं था मतलब आपको 1k Subscriber और 4k Hour's watchtime का target complete नहीं करने पड़ते थे। अपनी वीडियो डालो और तुरंत आपके 📸 विडिओ पर Ads आने लगते थे, और अकाउंट में पैसे आना शुरू हो जाते थे और यूट्यूब पर कम वीडियो होने के कारण ज्यादा से ज्यादा बेकार वीडियो भी Youtube पर Success हो जाती थी, इस समय Youtube पर बहुत ही वीडियो है और quelity content वीडियो ही viral हो पाती है क्योंकि इस time पर थोड़ा skam भी होने लग गए हैं इसकी वजह से यूट्यूब वीडियो को वायरल करने से पहले उनके बारे में कुछ सोचता है। जैसे की उस video 📸 पर CTR अच्छा होना, Watchtime अच्छा होगा इत्यादि।

Video content & topic

वीडियो बनाते समय वीडियो के topic का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है वीडियो को topic का चुनाव करते समय सोच समझ कर करना पड़ता है क्योंकि आपको वीडियो का टॉपिक हमेशा trending या popular हो उसी टॉपिक पर चुनाव करें क्योंकि उस टॉपिक की वीडियो को लोग ज्यादा search करेंगे तो आपकी वीडियो पर अच्छे खासे लोग देखेंगे और आप का वीडियो Viral होने का अधिक chance होगा। वीडियो का टॉपिक हमेशा trending के हिसाब से चुनाव करें कभी भी आप ऐसे टॉपिक का चुनाव ना करें जो कुछ समय बाद death यानी popularity उसकी खत्म हो जाए। कभी भी आप अपना न्यूज़ realated video ना बनाएं, क्योंकि न्यूज़ दो-तीन घंटे बाद पुराने हो जाते हैं ऐसे में आपकी वीडियो कोई नहीं देखेगा। अगर आपका न्यूज़ चैनल है तो अलग बात हैं।
 आपका technology से जुड़ा चैनल हो तो शुरू शुरू में आपको (how to) पर वीडियो बनाएं यानी कि लोगों को कुछ बनाना सिखाएं फिर कुछ समय बाद अगर आप के वीडियो पर अच्छे खासे लोग देखने लग जाते हैं अच्छे subscriber आपके चैनल से जुड़ जाते हैं तो आप Unboxing and reviews की वीडियो बना सकते हैं। आपको ऐसे topic पर वीडियो बनाएं जो लंबे समय तक चलता रहे जिसकी वजह से आपको वीडियो को लोग देखते रहेंगे और आपकी जेब भरती रहेगी।
अगर आप YouTube पर काफी लंबे समय तक काम करना चाहते हैं तो वीडियो contents के साथ आपको अपने channel पर भी ध्यान देना होगा। आपको चैनल उस topic पर बनाना होगा जिस पर आपका interest हो, मतलब की उस topic से realated आपको काफी जानकारी हो और उस पर आप काभी वीडियो बना सके इसका मतलब यह नहीं कि आपने अपने चैनल पर 2 वीडियो PUBG की डाल दी और 2 video free fire की और कुछ वीडियो न्यूज़ की और कुछ वीडियो whatsapp status की तो ऐसा नहीं करना है। आपको अपने चैनल के related ही वीडियो बनाते जाना है और कभी भी रुकना नहीं है क्योंकि content is king 👑 होता है। इसलिए आपको अपने वीडियो का कंटेंट अपने चैनल के topic के हिसाब से ही रखना है।

Scripting & editing 

यूट्यूब वीडियो बनाते समय आपको कुछ ऐसे ऐसे टॉपिक को Cover करना है जो viewer देखना चाहते हैं, वीडियो का script लिखने से पहले आपको google or youtube का सहारा लेकर रिसर्च कर सकती हैं जिसकी वजह से आप अपने main - main points को कवर कर सकेंगे जिसकी वजह से वीडियो अच्छा खासा Watchtime बढ़ेगा आपके channel per logo ka intrest badhega. कुछ लोगों को इतनी जल्दी बाजी होती है कि वह बिना रिसर्च किए वीडियो डाल देते हैं जिसकी वजह से उनको कमेंट बॉक्स में gali खानी पड़ती है इसलिए यह गलती मत कीजिएगा क्योंकि यह गलती दोबारा सुधारी नहीं जा सकती क्योंकि वीडियो अपलोड करने के बाद उसमें एडिट करने का कोई भी tools उपलब्ध नहीं है और आप इस वीडियो को डिलीट करना चाहे तो डिलीट करने का मन नहीं करेगा इसीलिए वीडियो अपलोड करने से पहले उसके बारे में थोड़ा सा research जरूर कर ले और एक स्क्रिप्ट रेडी करें जिसमें की मैन मैन टॉपिक्स आप कवर करने वाले हैं उसके हिसाब से ही वीडियो बनाएं जिसकी वजह से आपका Watchtime badhega और लोगों के सही नॉलेज मिलेगी।

How to grow youtube channel fast in hindi 



Video editing 📸

किसी भी वीडियो को वायरल होने के पीछे दूसरा सबसे बड़ा हथियार एडिटिंग skills होता है मान लीजिए आपको बहुत अच्छी काशी एडिटिंग आती है तो आपकी वीडियो लोग शुरू से लास्ट तक देखेंगे जिसकी वजह से यूट्यूब समझेगा किया वीडियो बहुत ही अच्छी है जो और लोगों को suggest करेगा और लोग देखेंगे और आपकी वीडियो कम समय में वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे तो Editing हम कैसे अच्छी कर सकते हैं मुझे कोई प्रोफेशनल एडिटिंग तो नहीं आती है but में कुछ ऐसे टिप्स को बताऊंगा आप अपने एडिटिंग के समय यूज कर सकते हैं और यह टिप्स अपने यूट्यूब वीडियो को एडिट करने में खुद फॉलो करता हूं—

  1.  आपकी वीडियो boring ना लगे इसीलिए आपके पास 20 सेकंड होते हैं जो आप पूरी वीडियो को summary कर सकते हैं लोग जैसे आपकी वीडियो को क्लिक करते हैं un logo ke pass 20 सेकंड होता है जो diesaid करते हैं कि वह आपकी वीडियो देखेंगे या नहीं इसीलिए आप अपने वीडियो के starting में 20 सेकंड कोई बकवास ना करें Direct वीडियो के टॉपिक का tittle बताएं जैसे कि इस वीडियो में हम बात करेंगे इस टॉपिक से और आपको इस वीडियो में आपको यह सारे सॉल्यूशन मिलेंगे इस टाइप का बताएं कुछ कभी भी शुरू में आप अपना इंट्रो और बकवास ना kare aap पूरी वीडियो को देखने के लिए मजबूर कर सकते हैं इसलिए 20 second का सही प्रयोग करें।
  2. अगर आप अपनी वीडियो को बोरिंग नहीं बनाना चाहते हैं तो यह दूसरा टिप्स आपके बहुत काम आएगा तो 20 सेकंड वाला स्टेप फॉलो करने के बाद आपकी पूरी वीडियो bachti है जो लोगों को बोरिंग महसूस करा सकती है तो बोरिंग महसूस ना कराने के लिए जिससे कि लोगों का Interest वीडियो में बना रहे उस टाइम आपको अपनी एडिटिंग में हर 10 या 15 सेकंड के बाद अपने फ्रेम रेट में कोई ना कोई चेंजेज करने पड़ेंगे मतलब की आप अपना फेस के वीडियो बनाते हैं तो वीडियो के सामने कभी भी सीधे खड़े होकर बोलते ना चले जाएं अपने हाथों को moment देते रहें और हर 5 सेकंड बाद टेक्स्ट को एनिमेट करते हुए दिखाएं या कोई वीडियो add करें छोटी-छोटी जो आपके इस topic से रिलेटेड हो जिससे ki viewers का माइंड चेंज नहीं होगा वह आपकी वीडियो के साथ बना रहेगा इसीलिए एडिटिंग का time वीडियो में हर सेकंड कुछ ना कुछ चेंज करते हुए दिखाना है और सब्सक्राइब लाइक कमेंट वाली बात वीडियो के end में करना है।
  3. वीडियो एडिट करने के लिए आप अगर कंप्यूटर का use करते हैं तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि computer में या PC में बहुत सारे tools मिल जाते हैं जो आपको आपकी वीडियो बहुत ही interesting बनाते हैं उसमें बहुत सारे animation tools होते हैं जो आपकी वीडियो को प्रोफेशनल बनाते हैं अगर आपके पास कोई PC नहीं है तो आप अपने मोबाइल में से ही वीडियो को professional edit कर सकते हैं। आपको Kinemaster application मिल जाएगा एक वीडियो editor application इसमें watermark aata hai ise हटाना चाहते हैं तो आप YouTube में सर्च कर सकते हैं kinemaster ke watermark without watermark mod apk मेरे वेबसाइट पर पड़ी है उसे download कर सकते हैं।
  4. आपको अपने वीडियो एडिटिंग के टाइम जिस images या वीडियो का यूज़ करेंगे वह No-copyright होना चाहिए क्योंकि अगर आप no copyright फोटो यूज़ करते हैं तो उसका owner आपकी वीडियो पर copyright दे सकता है इसकी वजह से आपकी वीडियो बंद या आपके चैनल पर strike पड़ सकता है इसीलिए सही No-copyright वीडियो का इस्तेमाल करें मैंने कुछ No-copyright इमेज और फोटो के लिए एक वेबसाइट Link पर Visit कर सकते हैं।

Video thambnail 

अगर मान लिया कि आपने trending टॉपिक पर वीडियो बना ली और बहुत ही अच्छी वीडियो एडिटिंग भी कर ली और आपने उसे यूट्यूब पर अपलोड भी कर दिया और आपकी वीडियो search me भी आ रही है। आपका thambnail अच्छा नहीं है तो इन सब का कोई फायदा नहीं. Thambnail dekhakar kr log आप ki वीडियो lo deside kartey अंदर से कैसी है।
आपकी वीडियो का thambnail अच्छा होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि viewers आपकी वीडियो पर आपका thambnail देखकर clike करता है तो आप अपना thambnail ऐसा बनाइए की viewers आपके thambnail पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए और आपके thambnail में कम से कम टैक्स का इस्तेमाल करें और इमेज का सबसे ज्यादा क्योंकि मनुष्य का दिमाग text के मुकाबले images को बहुत जल्दी पढ़ता और समझता है। तो इसीलिए अपने वीडियो को thambnail simple clicky and coloursfull बनाएं। 
चाहे आप कितनी भी अच्छी Videos क्यों नहीं बनाते हों! अगर आपका Video Thumbnail ही अच्छा नहीं रहेगा! तो सब बेकार है! अभी से ही कोशिश करें की आपका Video Thumbnail एक दम Eye Catching हो! जो आपके नए Users को मजबूर करदे आपके Video पर Click करने को!
अगर आप अपने YouTube Videos के लिए एक अच्छा Thumbnail Design करना चाहते है? और आपको नहीं पता है कैसे और कहाँ से Eye Catching Thumbnail बनाएं? इसके लिए Basically आप Canva पर Try कर सकते हैं! जो बिलकुल Free है!

Consitancy & Regularity

अगर आप को अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करना है तो आप को कभी भी विडिओ बनाना नही छोड़ना होगा। जब भी आप को time मिले आप एक वीडियो जरुर से जरुर बनाए और अपने Channel पर upload करे इसे कांसिटेंसी कहते है। अगर आप regular YouTube पर वीडियो बनाते हैं तो उस से आप को ये फायदा होता हैं की आप हर विडिओ से हर बार कुछ ना कुछ नया सीखते है और उसे अपने अगली विडियो में सुधार करते हैं। Constancy video डालने से आप यूट्यूब SEO (Search engine optimization) कैसे काम करता है इस के बारे में आप को पता चलता है।
Youtube ने कभी ये नही कहा है की तुम daily वीडियो डालो तो आप का चैनल gro होगा। Youtube एक bot है जिसे CTR or Watchtime चाहिए और आप की वीडियो को वायरल करता है। अगर आप यूट्यूब पर regular updates रहते हो तो आप जो कुछ भी Youtube से सीखते हो ओह कभी भी नहीं भुलाते हो इसलिए कांस्टेंसी जरूरी है।

YouTube channel grow kese kare
YouTube channel grow kese kare 



अगर आप ये सारे tips को follow करते हो और थोडी सी भी Passion रखते हैं तो आप का Youtube channel 100% grow होगा फिर जब आप का 1k subscriber or 4k hours का Watchtime complete हो जायेगा तो आप अपने channel को monetized कर के पैसे earning कर सकते हैं। Monetized से related किसी और video में बात करेगें, तो इस artical में मेने आप को बताया की आप अपने चैनल पर किस टाइप की वीडियो डालना चाहिए और क्या क्या गलती नही करनी नही चाहिए और आप को अपनी वीडियो कैसे edit कैसे करने चाहिए और आप को अपने thambnail कैसे बनाए चाहिए। अगर आप को मेरी ये थोडी सी भी जानकारी अच्छी लगी तो इस ऑर्टिकल में एक छोटा सा comment कर दीजिएगा और यूट्यूब में मेरा एक चैनल भी है UGAM –a dream मेरे channel पर आप visit के cheak कर सकते हैं और आप को वीडियो अच्छी लगे तो आप मेरा channel subscribe भी kr सकते हैं।

यहां आने और मेरे लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे खुशी है कि आपने इस लेख को पढ़कर बहुत कुछ सीखा है। जी शुक्रिया!

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post